ब्रेकिंग न्यूज

सिपाही से बना सफेद सूट-बूटधारी बाबा

 


लखनऊ सूरजपाल सिंह उर्फ साकार हरि बाबा उर्फ भोले बाबा कासगंज जिले के पटयाली का रहने वाला है। 17 साल पहले पुलिस कांस्टेबल की नौकरी छोड़ सूरजपाल सत्संग करने लगा। वह आम साधु-संतों की तरह गेरुआ वस्त्र नहीं पहनता। अधिकतर वह महंगे चश्मे, सफेद पैंट-शर्ट पहनता है। गरीब और वंचित तबके के लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ी। यूपी
, एमपी और राजस्थान में उसके लाखों अनुयायी हैं। बाबा ने अपने पैतृक गांव बहादुरनगर में बड़ा आश्रम बना रखा है जहां हर महीने के पहले मंगलवार को सत्संग होता है। बाबा आश्रम में हो या न हो भक्तों का हुजूम लगा रहता है। पुलिस पृष्ठभूमि के चलते बाबा पुलिस के तौर-तरीकों को जानता है। इसी से उसने वर्दीधारी स्वयंसेकों की लंबी-चौड़ी फौज खड़ी कर दी। SC/ST और OBC वर्ग में गहरी पैठ बाबा खुद जाटव हैं। SC/ST और OBC वर्ग में उसकी गहरी पैठ है। मुस्लिम भी उनके अनुयायी हैं।  हाथरस में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। हाथरस के फुलराई गांव में साकार हरि बाबा का सत्संग चल रहा था।। सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। कार्यक्रम में शामिल होने आए 121 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। 

कोई टिप्पणी नहीं