सीएम योगी ने कहा हाथरस हादसे की होगी न्यायिक जांच
लखनऊ हाथरस में सत्संग के बाद हुई भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ितों से मुलाकात के बाद घोषणा की कि इस पूरे हादसे की न्यायिक जांच कराई जाएगी। हाईकोर्ट के एक जज की अध्यक्षता में यह कमेटी जांच करेगी।जो भी दोषी होगा उसे सजा देना और इस तरह के हादसे दोबारा न हों इनके बारे में सुझाव-एसओपी बनाई जा सके। यह इस जांच कमेटी की ओर से सुनिश्चित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रायः ऐसे कार्यक्रमों में व्यवस्था वहां तैनात सेवादारों के हाथों में होती है।अगर यह हादसा था तो सेवादारों को अपनी व्यवस्था सदृढ़ करनी चाहिए थी।हादसा होने पर सेवादारों को प्रशासन के साथ मिलकर मदद में आगे आना चाहिए था।लेकिन सेवादार वहां से भाग खड़े हुए।बाबा के खिलाफ एफआईआर के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी उसके दायरे में जो भी आएगा उसके खिलाफ FIR दर्ज कराई जाएगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुखद और दर्दनाक घटना की तह तक जाने के लिए शासन स्तर पर व्यवस्था बनाई। पहले राहत और बचाव अभियान को चलाने का फैसला लिया गया। इस हादसे में 121 श्रद्धालुओं की मौत हुई है जोकि उत्तर प्रदेश के साथ ही हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश रहने वाले थे। हाथरस, बदायूं, कासगंज, अलीगढ़, एटा, ललितपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, गौतमबुद्धनगर समेत 16 जनपदों के भी श्रद्धालु हादसे का शिकार हुए हैं। 121 में से 6 मृतक अन्य राज्यों से थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 घायलों का हाथरस, एटा, आगरा के अस्पतालों में इलाज चल रहा है और वे ठीक हैं। इनसे बातचीत भी की है उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया आयोजकों को पूछताछ के लिए बुलाना घटना के बारे में पूछताछ करना और लापरवाही और जिम्मेदारों की जवाबदेही तय करने के लिए FIR दर्ज कर ली गई है। इस तरह की घटना केवल हादसा नहीं होता उसके पीछे कौन जिम्मेदार है साजिश किसकी है इन सभी पहलूओं को लेकर न्यायिक जांच कराई जाएगी।हाईकोर्ट के एक जज की अध्यक्षता में यह कमेटी जांच करेगी। जो भी दोषी होगा उसे सजा देना और इस तरह के हादसे दोबारा न हों इनके बारे में सुझाव एसओपी बनाई जा सके, यह सुनिश्चित किया जाएगा। आज इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि ‘घटनास्थल को भी मैंने जाकर देखा, लेकिन हादसे के कारणों की प्रारंभिक व्यवस्था देखी जा सके, इसके लिए मैं वहां गया था। जांच के लिए कुछ विेशेष दल बनाए गए हैं, जो अपनी-अपनी कार्रवाई शुरू करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं