ब्रेकिंग न्यूज

यूपी के इन शहरों में आज बारिश के आसार


उत्तर प्रदेश में मानसून के एंट्री के बाद तापमान में कमी आई है। लेकिन छिटपुट बारिश के कारण अब उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार को धूप खिले रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है।इसके अलावा वेस्ट उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश की सम्भवना भी है।ऐसे में 16 जुलाई  को उत्तर प्रदेश में कहीं उमस भरी गर्मी लोगो सताएगी तो कहीं काले बदरा मौसम को खुशनुमा बनाएगी।काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी  ने बताया कि मंगलवार को मुफ़्फ़रनगर,सीतापुर, बलरामपुर,सहारनपुर, शामली जैसे शहरो में अच्छी बारिश हो सकती है। वहीं बाराबंकी,बहराइच, गाजियाबाद में भी छिटपुट बारिश के आसार है।इसके अलावा इन जिलों में तेज हवाओं का दौर भी देखा जा सकता है।लखनऊ,वाराणसी, प्रयागराज,मिर्जापुर,भदोही,जौनपुर,गाजीपुर,चंदौली जैसे शहरों में आज मौसम साफ रहेगा और धूप खिले रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है।हालांकि अनुमान है बुधवार  से इन शहरों में भी बादल छाएंगे और बारिश हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं