यूपी के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।इन जनपदों में घरों से बाहर निकलने वाले और खेतों में काम करने वाले लोगों को सचेत ऐप का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं।जिससे आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी पूर्व में ही हो जाय। दो-तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जहां जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।तो वहीं धान की रोपाई कर रहे हैं किसानों के चेहरे खिल गए हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, आजमगढ़ और अंबेडकर नगर में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है।सचेत ऐप के माध्यम से अगले 3 घंटे में इन जनपदों और आसपास के इलाके के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बिजली गिरने और ऑरेंज अलर्ट की सूचना है। ऐसे में लोगों को खेत और पेड़ के नीचे खड़े होने से बचने के लिए कहा गया है।ग्रामीण इलाकों में खासकर सावधानी बरतने के निर्देश हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून की पहली बारिश के बाद से ही नदियां उफान पर आ गई हैं। पिछले 12 से 24 घंटे में घाघरा के बाद राप्ती और रोहिन का जलस्तर भी तेजी के साथ बढ़ रहा है। नेपाल में लगातार हो रही बारिश की वजह से पहाड़ों पर बहने वाली नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से पूर्वी उत्तर प्रदेश में नदियों का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ा है। भारी बारिश और नेपाल के साथ भारत के तराई इलाके में नदियों में उफान की वजह से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।पूर्वी यूपी में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश हो रही है। नेपाल के पहाड़ों पर बारिश का असर भी यहां दिखाई दे रहा है। पहाड़ी नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से पूर्वी यूपी की नदियां भी उफान पर आ गई हैं।बुधवार 3 जुलाई को सुबह 8:00 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक घाघरा नदी अयोध्या पुल पर खतरा बिंदु 92.73 से 3.25 आरएल मीटर नीचे बह रही है। 16 घंटे में घाघरा अयोध्या पुल पर 0.05 आरएल मीटर चढ़ान पर है।
कोई टिप्पणी नहीं