ब्रेकिंग न्यूज

ऑफिस में रिश्वत ले रहा था कंप्यूटर ऑपरेटर, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दबोचा


रामपुर जिले में एंटी करप्शन टीम ने 3000 रूपये की रिश्वत लेते हुए CMO कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। रामपुर के सैदनगर के रहने वाले एक वकील ने एंटी करप्शन टीम को रिश्वत लेने की शिकायत की थी।इसके बाद टीम ने कार्रवाई कर संविदाकर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है
।रामपुर के सैदनगर खोद के गांव वजवाला के रहने वाले कैलाश सिंह पेशे से वकील हैं। उन्होंने 19 जून को CMO कार्यालय में डी फार्मा के ट्रेनिंग का लेटर बनाने के लिए आवेदन किया था। CMO कार्यालय में ऑपरेटर के पद पर तैनात नवीन कुमार ने उनसे लेटर तैयार करने के एवज में 3000 रुपये की मांग की तो उन्होंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम कैलाश सिंह के साथ नवीन कुमार को पैसे देने के लिए CMO कार्यालय पहुंची और जब नवीन कुमार ने उनसे पैसे लिए तभी एंटी करप्शन टीम ने आरोपी नवीन कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया।इसके बाद CMO कार्यालय में हड़कंप मच गया।टीम आरोपी नवीन कुमार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी इससे पहले भी कई लोगों से वसूली कर चुका था। शिकायतकर्ता कैलाश सिंह ने बताया की मुझे छात्रों से रिश्वत लेने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद मैंने भ्रष्टाचार निवारण सेल मुरादाबाद में शिकायत की थी और आज नवीन कुमार को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया गया है। मै चाहता हूं कि हमारा समाज भ्रष्टाचार मुक्त हो इसलिए मैंने शिकायत की थी जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं