ब्रेकिंग न्यूज

पूर्वी हवाओं ने दी गर्मी से राहत

 


गर्मी से आखिरकार अब प्रदेशवासियों को राहत मिलती हुई नजर आ रहा है। 15 दिन पूरे यूपी में तांडव मचाने के बाद गर्मी का कहर अब कम हुआ है। क्योंकि यूपी में पूर्वी हवाओं का आगमन हो चुका है।जिस वजह से कई हिस्सों में बूंदाबांदी के साथ ही बादलों की आवाजाही लगी हुई है। इसके अलावा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।भीषण और चिलचिलाती धूप से प्रदेशवासियों को सुकून दिया है।वर्तमान में यूपी में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक थमा हुआ है। जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पर रुका हुआ है। लखनऊ मौसम केंद्र के वैज्ञानिक के मुताबिक आने वाले वक्त में अब अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट ही होगी। बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। बूंदाबांदी होती रहेगी जिससे लोगों को अब जानलेवा गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा।लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में आज से बादलों की आवाजाही लगी रहेगी।अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं