UP में 5 बजे तक 73.93 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है । 5 बजे तक 73.93 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सपा के गढ़ कहे जाने वाले मैनपुरी में शाम 5 बजे तक 55.09% वोटिंग हुई है। इसके साथ ही फिरोजाबाद में शाम 5 बजे तक टोटल मतदान 56.34 प्रतिशत रहा। लोकसभा हाथरस का कुल 5 बजे तक 53.54 प्रतिशत मतदान रहा और वहीं बदायूं में शाम 5 बजे तक 52.29 प्रतिशत मतदान रहा।यूपी में तीसरे चरण के तहत प्रदेश की 10 सीटों बरेली, संभल, बदायूं, एटा, आंवला, फतेहपुर सीकरी, आगरा, मैनपुरी,फिरोजाबाद और हाथरस सीट पर वोटिंग जारी है। वहीं तीन बजे तक यूपी में 46.78 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जिसमें सबसे कम आगरा सीट पर 43.76 प्रतिशत वोटिंग हुई है। संभल- 52.24 प्रतिशत ,हाथरस- 44.63 प्रतिशत ,आगरा- 43.67 प्रतिशत,फतेहपुर सीकरी- 46.18,फिरोजाबाद- 47.8 प्रतिशत,मैनपुरी- 46.8 प्रतिशत,एटा- 48.93 प्रतिशत,बदायूं- 45.44 प्रतिशत,आंवला- 46.75 प्रतिशत,बरेली- 45.96 प्रतिशत।
कोई टिप्पणी नहीं