सुलतानपुर में जालसाज ने डी.एम के स्टेनो मुजाहिद को बनाया शिकार
सुलतानपुर जिले से स्थानांतरित हो चुके पूर्व एडीएम हर्ष देव पांडे की फोटो लगाकर साइबर क्रिमनल ने सुलतानपुर डीएम स्टोनो मुजाहिद ईसार को फोन करके 60 हजार सामान के ट्रांसफर करने के लिए मांगी थी मदद । विश्वास में आकर जब स्टोनों मुजाहिद ईसार ने पूर्व ADM के वास्तविक नंबर पर फोन मिलाया तो वह व्यस्त बता रहा था। तभी दूसरे जालसाज ने लगातार पैसे की मांग कर एमाउंट जल्दी ट्रांसफर करने का दबाव बनाने लगा।विश्वास में आकर स्टेनो मुजाहिद ईसार ने अगले के खाते में ₹60000 एनईएफटी कर दिया । बाद में जब मामला खुला तो स्टोनो हक्के बक्के हो गए ।उन्होंने पूरे मामले से पूर्व एडीएम को भी अवगत कराया तो एडीएम ने बताया कि वह पहले भी उक्त जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुके हैं ।फिलहाल साइबर सेल प्रभारी प्रवीण यादव ने तत्परता दिखाते हुए पूरे मामले की जांच की और ट्रांसफर हुए ₹60000 को रिफंड कराया ।साइबर ऑफिस पहुंचकर स्टेनो मुजाहिद ने बाकायदा फोटो भी खिंचवाई और संदेश दिया कि पैसा ट्रांसफर करने से पहले पूरे मामले की पड़ताल करने पर ही उचित फैसला करें। व्हाट्सएप ,फेसबुक पर पैसे की मांग मैसेज पर ध्यान ना दें।इधर डीएम और एसपी ने भी तत्काल खुलासे के आदेश दिए थे।
कोई टिप्पणी नहीं