ब्रेकिंग न्यूज

आज आएगा UP Board का रिजल्ट


यूपी के विद्यार्थियों को जिस पल का इंतजार था आखिरकार आज वो आ चुका है। लंबे समय से अभिभावकों को भी जो तनाव था आज वो कम होने जा रहा है। दरअसल आज शनिवार को यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होगा। परीक्षा परिणाम 2 बजे जारी किया जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दी है।बोर्ड ने नोटिस जारी करके बताया है कि 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया जाएगा। इसे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक किया जा सकेगा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज दोपहर दोपहर 2:00 बजे यूपी बोर्ड मुख्यालय में घोषित किया जाएगा। इसे बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और NIC की वेबसाइट upresults.nic.in पर चेक किया जा सकेगा। रिजल्ट को इसी वेबसाइट के जरिए मोबाइल पर भी देखा जा सकता है।बोर्ड परीक्षाएं 12 दिनों में 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं।हाई स्कूल और इंटर को मिलाकर कुल 55 लाख 25 हज़ार 308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 29,47,311 और इंटरमीडिएट में कुल 25,77,997 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। परीक्षा 22 फरवरी से प्रदेश के 8265 केंद्रों पर नौ मार्च तक कराई गई थी। मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च को खत्म हो गया था।

कोई टिप्पणी नहीं