UP की 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए उत्तर प्रदेश के 8 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गए। मतदान शाम 6 बजे तक होगा। इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, नगीना (अजा), मुरादाबाद और पीलीभीत लोकसभा सीट शामिल हैं।पिछले लोकसभा चुनाव में पहले चरण की 8 सीटों में से 4 भाजपा, 3 बसपा और एक सपा ने जीती थी। इस बार कई दिग्गजों की परीक्षा है।
प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा, जिसके बाद 4 जून को होने वाली मतगणना का इंतजार रहेगा।
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में अपना वोट डालने के लिए मुजफ्फरनगर में मतदान केंद्र संख्या 193-194 पर एक दुल्हन पहुंची। दुल्हन ने कहा चुनाव में वोट डालना हर नागरिक का अधिकार है।सहारनपुर में 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान।मुरादाबाद में 9 बजे तक 11.76 प्रतिशत मतदान।कैराना में 9 बजे तक 9.2 प्रतिशत मतदान।नगीना में 9 बजे तक 13.9 प्रतिशत मतदान ।पीलीभीत में सुबह 9 बजे तक 13.36 प्रतिशत मतदान।बिजनौर में सुबह 9 बजे तक 9.3 प्रतिशत मतदान।
कोई टिप्पणी नहीं