ब्रेकिंग न्यूज

छात्र व छात्राओं ने स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान के महत्व व शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु लोगों को किया जागरूक


सुलतानपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाता जागरूकता रैली- ग्राम पंचायत दियरा, ग्राम पंचायत गोरसरा, वि0ख0 मोतिगरपुर, वि0ख0 भदैयॉ, वि0ख0 कूरेभार, वि0ख0 दूबेपुर, वि0ख0 कादीपुर, बरवारीपुर में छात्र/छात्राओं व सफाई कार्मिकों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली ।

उक्त मतदाता जागरूकता रैली में बैनर के साथ बच्चे परिसर से रवाना हुए और गॉव का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान छात्रों ने ‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, ‘मेरा वोट, मेरा भविष्य‘ आदि के नारे लगाकर शत-प्रतिशत मतदान हेतु लोगों को जागरूक किया । मतदाता जागरूकता रैली में शिक्षक/शिक्षिकाओं ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अच्छी सरकार चुनता है, जिससे देश का विकास होता है। इसलिये जरूरी है कि हम सभी शत-प्रतिशत मतदान करें। इस अवसर पर समस्त ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी, शिक्षक/शिक्षिकाएं, छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं। इसी प्रकार सभी वि0ख0 के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं