छूटे हुए मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न
सुलतानपुर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने दिये गये निर्देश के क्रम में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु छूटे हुए मतदान कार्मिकों में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण विकास भवन के प्रेरणा सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण अंकुर कौशिक ने प्रतिभागियों से टेण्डर वोट, चैलेंज वोट, टेस्ट वोट व ए.एस.डी.मतदाता, कनेक्शन की प्रक्रिया, मॉक पोल, प्रथम मतदान अधिकारी के कार्य आदि पर प्रश्न - उत्तर किया । उन्होंने मतदान कार्मिकों से कहा कि मतदान प्रक्रिया के बेहतर संचालन के लिए आप सभी को इसके सभी पहलुओं की बेहतर जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों को निर्देशित किया कि जनपद स्तर पर तैयार हैंड आउट व पीपीटी का अध्ययन अनिवार्य रूप से कर लें।उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारी द्वारा एम.पी.एस.एप पर वोटर टर्न आउट रिपोर्ट को मतदान दिवस में नियमित अंतराल पर प्रेषित करना है। सूचना अपडेट करने के लिए इसमें आडियो एलर्ट भी पीठासीन अधिकारी के मोबाइल पर आएगा। स्टेट मास्टर ट्रेनर सत्यदेव पाण्डेय ने प्रतिभागियों को मॉक पोल की प्रक्रिया, माकपोल के पश्चात कण्ट्रोल यूनिट को क्लियर करना तथा वी. वी. पैट के ड्राप बाक्स में गिरी मॉक पोल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील करने की प्रक्रिया समझाई। स्टेट मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मतदान प्रारंभ होने के डेढ़ घंटे पूर्व माकपोल प्रारंभ किया जाएगा सआपने मतपत्र लेखा और पीठासीन की डायरी को भरने के तरीके पर चर्चा की। ई. वी.एम. व वी.वी. पैट के कनेक्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि बैलेट यूनिट को वी. वी. पैट से व वी. वी. पैट को कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट करेंगे आपने मतदान के दौरान आने वाली समस्याओं व उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की। स्टेट मास्टर ट्रेनर संतराम यादव ने एजेंट बनाने के प्रारूप पर चर्चा की व ई.वी.एम.व वी.वी. पैट को सील करने की प्रक्रिया को समझाया तथा चैलेंज वोट, टेंडर वोट, कम्पेनियन, मतदाता रजिस्टर आदि पर भी विस्तार से चर्चा की । प्रशिक्षण की पूरी तैयारी व व्यवस्था को देख रहे डॉ. जनार्दन राय ने बताया कि 85 मतदान कार्मिकों के सापेक्ष 84 कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में अनुपस्थित 01 मतदान कार्मिक का वेतन रोकने की कार्यवाही की गई। पी.पी.टी. चलाने व हस्ताक्षर करवाने में विपिन कुमार यादव, वकील अहमद, आसिफ जमाल, अनुपम द्विवेदी, मनदीप पाण्डेय, मृत्युंजय सिंह, विशेष श्रीवास्तव ने सराहनीय योगदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं