ब्रेकिंग न्यूज

गेस्ट हाउस में अनैतिक कार्य की सूचना पर पुलिस का छापा


 मंडी धनौरा क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में अनैतिक कार्य की सूचना पर सोमवार की सुबह थाना बछरायूं पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने मौके से 2 युवतियां व 6 युवकों को हिरासत में लिया  है। उनसे थाने लाकर पूछताछ की गई। पुलिस ने युवक व युवतियों को उनके परिजनों को बुलाकर सौंप दिया है।सुबह मिली सूचना पर बछरायूं पुलिस ने अधिकारियों के संज्ञान में लाकर गेस्ट हाउस पर छापा मारा। मौके से 2 युवतियां व 6 युवकों को हिरासत में लिया गया है। युवतियों व युवकों से पूछताछ की गई।पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक को भी मौके पर बुला लिया। CO  ने बताया कि पूछताछ के दौरान मौके पर कोई भी अनैतिक कार्य होते नहीं पाया गया है और सभी युवक व युवतियां बालिग हैं। उनके परिजनों को थाने बुलाकर उनको चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। CO का कहना था कि पुलिस अब सादे कपडों में नगर के सभी गेस्ट हाउस पर लगातार निगरानी रखेगी। करीब एक महीने पहले भी थाना धनौरा पुलिस ने अनैतिक कार्य की सूचना पर गेस्ट हाउस पर छापा मारा था। लेकिन पुलिस को वहां कुछ नहीं मिला था। 

कोई टिप्पणी नहीं