ब्रेकिंग न्यूज

रामनवमी पर रामलला का 4 मिनट तक होगा सूर्य तिलक

 


अयोध्या में प्रभु श्री राम लला का राम मंदिर  बनने के बाद 17 अप्रैल को पहली रामनवमी पड़ रही है।राम नवमी  का भक्तों को बेसब्री से इंतजार है।हर कोई राम नवमीं को अयोध्या रामलला के दर्शन करने की सोच रहा है।  तो वहीं इस बार की रामनवमी अलौकिक होने वाली है क्योंकि इस दिन रामलला का सूर्य तिलक होगा। अयोध्या में बना भव्य राम मंदिर इस लिहाज से बनाया गया है कि रामनवमी के दिन रामलला का सूर्य तिलक हो सके। रामनवमी के दिन ठीक दोपहर 12:00 बजे सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ेंगे जिससे उनका सूर्य तिलक होगा।रामनवमी के दिन होने वाले रामलला के सूर्याभिषेक पर सूर्य की किरणें 4 मिनट तक रामलला के मुखमंडल को प्रकाशित करेंगी। जो सूर्य की किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ेंगी वो तकरीबन 75 मिलीमीटर की गोलाकार आकर की होंगी। रामलला का तिलक करने की तैयारी में कुछ भी वैज्ञानिक जुटे हैं और इसलिए राममंदिर में उपकरण भी लगाए जा रहे हैं जिसका जल्द ही ट्रायल किया जायेगा।इसके बाद राम नवमी के दिन दोपहर के 12 रामलला को सूर्य तिलक होगा।वैज्ञानिक विधि से ऐसा प्रबंध कराया जाए जिससे रामनवमी के दिन सूर्य की किरणें सीधे रामलला की मूर्ति पर ऐसे पड़े जैसे वो उनका अभिषेक कर रही हो।

कोई टिप्पणी नहीं