ब्रेकिंग न्यूज

कई जिलों में हीट वेव की चेतावनी


उत्तर प्रदेश के लखनऊ से लेकर पूरा पूर्वी यूपी हीट वेव की चपेट में है। इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं। रात में भी लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। पूरे प्रदेश में रात का तापमान यानी न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। जबकि यूपी के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक  ने 27 और 28 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, सहारनपुर समेत मेरठ में हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान जारी किया था। जिसके मुताबिक वहां के लोगों को हल्की बूंदाबांदी से गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है।लेकिन पूर्वी यूपी जिसमें लखनऊ समेत आसपास के जिले प्रयागराज और आगरा में लोगों को गर्मी से थोड़ी सी भी राहत नहीं मिल रही है। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रयागराज सबसे गर्म जिला दर्ज किया गया। जहां पर अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस था। जबकि लखनऊ में 42 और आगरा में 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल राहत मिलने के कोई भी आसार नहीं हैं।लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा। वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से लेकर 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं