ब्रेकिंग न्यूज

लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को डीएम की अध्यक्षता में बैठक


सुलतानपुर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) गौरव शुक्ला की उपस्थिति में नोडल/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था तथा कोविड प्रोटोकाल के सम्बन्ध में प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था तथा कोविड प्रोटोकाल के सम्बन्ध जानकारी प्राप्त की गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था तथा कोविड प्रोटोकाल/मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  को अवगत कराया गया कि प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था तथा कोविड प्रोटोकाल के अन्तर्गत आने वाली सभी सुविधाओं जैसे- मेडिसिन इत्यादि को समस्त बूथों के अनुसार पूर्ण कर लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आशा बहुओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक बूथों पर एक-एक आशा बहुओं की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि एक बार निरीक्षण कर व्यवस्थाओं से अवगत हो लें तथा जो भी कमियां मिले उसे ससमय पूर्ण कर लिया जाय। जिला विकास अधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी  को अवगत कराया गया कि निर्वाचन में लगे सभी अधिकारियों तथा कर्मचरियों हेतु अलग-अलग कलर के आईडी कार्ड/परिचय पत्र तैयार किये गये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि मतगणना स्थल पर बिना आईडी कार्ड के किसी भी व्यक्तियों आने न दिया जाय तथा मतगणना स्थल पर बिना आईडी कार्ड के कोई भी इधर-उधर घूमता नहीं पाया जाना चाहिये, इसका विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिसकी चुनाव में ड्यूटी न लगी हो, ऐसे 15 व्यक्तियों को चिन्हित कर रिजर्व में रखा जाय तथा आवश्यकता पड़ने पर उनसे कार्य लिया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी आधारभूत सुविधाएं ससमय कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर समस्त सम्बन्धित नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं