रॉबर्ट वाड्रा के दावे पर सपा की प्रतिक्रिया
VIP लोकसभा सीट अमेठी और रायबरेली पर कांग्रेस से उम्मीदवार कौन होगा।इस पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है।इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा है कि अगर पार्टी चाहे तो वह अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं। रॉबर्ट के बयान पर समाजवादी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने कहा कि 'इंडिया ब्लॉक में अमेठी, रायबरेली सीटें कांग्रेस को दी गई हैं और उम्मीदवारों का फसला करना उस पार्टी का काम है। समाजवादी पार्टी चाहती है कि एक मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारा जाए अगर गांधी परिवार से कोई चुनाव लड़ता है तो अच्छा होगा। अगर रॉबर्ट वाड्रा चुनाव लड़ना चाहते हैं तो यह कांग्रेस को तय करना है। समाजवादी पार्टी को कुछ नहीं कहना है।'कांग्रेस महासचिव के पति ने गुरुवार को कहा था 'अगर मैं संसद सदस्य बनने का फैसला करता हूं तो अमेठी के लोग मुझसे उम्मीद कर रहे हैं। सालों तक गांधी परिवार ने रायबरेली, अमेठी में कड़ी मेहनत की और अमेठी के लोग वास्तव में वर्तमान सांसद से परेशान हैं।उन्हें लगता है कि उन्होंने उन्हें चुनकर गलती की है।'वाड्रा ने कहा था मैं चाहता हूं कि पहले प्रियंका सांसद बनें और मुझे लगता है कि मैं भी आ सकता हूं।मैं लोगों से बातचीत करता हूं और विभिन्न पार्टियों के सांसद मुझसे अपनी पार्टी के साथ आने के लिए कहते हैं।वे मुझे अपने समर्थन का आश्वासन भी देते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं