ब्रेकिंग न्यूज

जिला निर्वाचन अधिकारी ने अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण


सुलतानपुर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, ज्वांइट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल, शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु थाना कोतवाली लम्भुआ परिसर में उप जिला मजिस्ट्रेट लम्भुआ दीपक वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी लम्भुआ अब्दुस सलाम, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों के मतदाताओं के साथ चुनाव सम्बन्धी बैठक आयोजित की । 

उक्त बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों व व्यक्तियों के बारे में जानकारी प्राप्त की । उन्होंने उपस्थित मतदाताओं से पिछले चुनाव के अनुभवों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप सब लोग अपने घरों निकलकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, ताकि मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके। सभी लोग अपने आस-पास के लोगों को जागरूक करें, ताकि लोग घरों से निकलकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। उन्होंने कहा कि सभी अपने क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले चिन्हित संवेदनशील व्यक्तियों से सम्पर्क करें तथा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें। उन्होंने बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्ची का वितरण समय से सुनिश्चित कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया तथा उन्होंने एसएचओ व सेक्टर मजिस्ट्रेट को ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदाता पर्ची का वितरण किया गया है या नहीं? इसकी भी जानकारी प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने उप जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी संवेदनशील व्यक्तियों के असलहे आदि जमा करा लिये जाय। उपस्थित मतदाताओं द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने का आश्वासन भी दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी व एसएचओ को लॉ एण्ड आर्डर बनाये रखने हेतु क्षेत्रों का भ्रमण करने के निर्देश दिये तथा उन्होंने उपस्थित मतदाताओं से उनके क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा लॉ एण्ड आर्डर बनाये रखने हेतु नियमित गश्त करने के निर्देश दिये। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उप जिला मजिस्ट्रेट लम्भुआ से संवेदनशील बूथों, किन बूथों पर बाउण्ड्रीवाल नहीं है आदि की जानकारी प्राप्त की गयी। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर स्वच्छ पेयजल व छाया हेतु टेन्ट आदि की व्यवस्था अवश्य करा ली जाय। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये।  तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, ज्वांइट मजिस्ट्रेट द्वारा वि0ख0 भदैयॉ क्षेत्र अन्तर्गत वल्न्रेबल मतदान केन्द्र- कम्पोजिट विद्यालय भदैयॉ, कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भदैयॉ (3 बूथ) का भ्रमण कर न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने जैसे- विद्युत, स्वच्छ पेयजल, रैम्प, पेन्टिंग, टेन्ट, शौंचालय (महिला, पुरूष) वैरीकेटिंग, बूथों की संख्या का अंकन, मॉडल बूथ, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, मेज, कुर्सी, मच्छरदानी/मॉसकीटो क्वाइल आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर किचेन, वेबकॉस्टिंग हेतु सॉकेट, शौंचालय, रैम्प आदि का भी अवलोकन किया, जो सही पाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्बन्धित बीएलओ से मतदाता पर्ची के वितरण आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी लोग 07 मई, 2024 को अन्तिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार मतदाता पर्ची का वितरण समय से कर लें।    इस अवसर पर उप जिला मजिस्ट्रेट लम्भुआ दीपक वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी लम्भुआ अब्दुस सलाम सहित जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ व मतदाता आदि उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं