ब्रेकिंग न्यूज

पूर्वी यूपी में हीटवेव का अलर्ट


यूपी में गर्मी का सितम जारी है।लखनऊ मौसम विभाग ने मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक आने वाले महीने में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है।ऐसे में हीटवेव चलने से मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं।यूपी में बेतहाशा  गर्मी पड़ रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। लखनऊ मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक 1 मई से पूर्वी यूपी में गर्मी से हाल बेहाल होने वाला है।इस दौरान प्रदेश के 29 जिलों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हीटवेव चलने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ तापमान में भी वृद्धि दर्ज की जा सकती है। पूर्वी यूपी के 29 जिलों में हीटवेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।इस दौरान बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, संतरविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, कानपुर देहात, औरैया, मैनपुरी और इटावा में लू चलने के आसार हैं।

कोई टिप्पणी नहीं