ब्रेकिंग न्यूज

जंगल में आग लगने से लाखो की वन संपदा राख


सुलतानपुर  धनपतगंज थाना क्षेत्र के खारा ग्राम पंचायत में  दोपहर को  जंगल में अचानक आग लग गई। जिसके चलते वन सम्पदा के साथ जंगल में बना  एक साधू का आश्रम भी आग की जद मे  आ गया और काफी नुकसान हुआ। दो घंटे की कडी मेहनत के बाद फायर सर्विस  आग पर काबू पा सका।घटना के अनुसार रविवार को खारा ग्राम पंचायत के जंगल में अचानक अज्ञात कारण से आग लग गई ।हवा तेज होने के चलते आग.बेकाबू. हो गयी ।कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। और सैकड़ो बीघे में फैले जंगल को पूरी तरह  अपनी चपेट में ले लिया।  आग की जद मे जंगल में स्थित देवकी नंदन मंदिर पर बनी कुटिया भी आ गई जिससे उसमें रखा लाखों का सामान जल  कर खाक  हो गया। जंगल मे वन विभाग द्वारा हजारों की.संख्या मे रोपे गये पें भी जल गये।आग लगने की  सूचना ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को विभाग की दो-गाड़ियों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह  आग  पर काबू पाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं