ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर अभी भी सपा से टिकट की उम्मीद में भीम निषाद


सुलतानपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट करते हुए फोटो हुई वायरल तो भीम निषाद ने जारी किया बयान।गठबंधन के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे भीम निषाद पहुंचे थे मुख्यमंत्री से मिलने। सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई थी वायरल।तस्वीर वायरल होते ही मचा था हड़कंप।

सवालों के घेरे में आने के बाद भीम निषाद कैमरे पर आकर बोले,बेटी के शादी का कार्ड देने गए थे। मेरा संबंध पर्सनल है। भीम निषाद ने बताया अगर कोई शादी का कार्ड देने गया है और तस्वीर खींचकर वायरल कर दे तो यह गलत है। हम समाजवादी में हैं और समाजवादी में ही रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं