ब्रेकिंग न्यूज

सहेली के साथ रील बना रही युवती,अचानक फ‍िसला पैर नहर में गिर गई

 


सहेली के साथ रील बना रही युवती रविवार शाम लखनऊ के इंदिरा नहर में गिर गई। देर रात तक गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश चल रही थी। वहीं देर रात तक परिवारीजन भी इंदिरा नहर पहुंच गए थे। BBD इंस्पेक्टर के मुताबिक बिजनौर से राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम को सूचित कर बुलाया गया है।विकासनगर सेक्टर सी के गांव संगोली की रहने वाली  मनीषा खान (18) हादसे का शिकार हुई है। मनीषा अपने चचेरे भाई ओमकार चचेरी बहन, सहेली समेत अन्य बच्चों के साथ रविवार को घूमने निकली थी। छह बजे इंदिरा नहर के किनारे पहुंचकर सहेली के साथ फोटोग्राफी करवाई, फिर रील बनाने लगी।इसी दौरान वह नहर के किनारे पहुंची और पैर फिसलने से अंदर गिर गई। मनीषा के डूबते देखकर उसके भाई-बहन चिल्लाने लगे। सभी ने शोर मचाकर बहन को बचाने की गुहार लगाई, लेकिन कुछ ही पल में मनीषा गहराई में चली गई। मनीषा के पिता शकील ने बताया कि बेटी अंबेडकर पार्क घूमने जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन वह कब इंदिरा नहर पहुंच गई उन्हें मालूम नहीं है। 

कोई टिप्पणी नहीं