ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में 13 जिलों में आंधी-बारिश


एक तरफ जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल होने वाला है। तो वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज आंधी और बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।बदलते मौसम को लेकर लखनऊ IMD ने मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। जिसके मुताबिक 13 जिलों में आंधी और बारिश तो वहीं 35 जिलों में हीटवेव चलने के आसार हैं।यूपी में मौसम कहर बरपा रहा है। यहां 29 और 30 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंगशहर, अलीगढ़, मथुरा, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर और बिजनौर में अलर्ट जारी किया गया है।पूर्वी यूपी के 35 जिलों में हीटवेव यानी लू चलने की संभावना है। इस दौरान खैरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, संतरविदास नगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, कानपुर देहात, औरैया, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, महामायानगर में लू चलने का अलर्ट जारी किया है।

कोई टिप्पणी नहीं