ब्रेकिंग न्यूज

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


सुलतानपुर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता जागरूकता रैली/प्रभातफेरी का ज्वांइट मजिस्ट्रेट(आई0ए0एस0) वैशाली ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया । उक्त रैली का आयोजन माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज व राजकीय इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली में प्रतिभाग किया।

उक्त रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर खुर्शीद क्लब, दीवानी चौराहा, आफिसर्स कालोनी, मेहमान होटल होते हुए तिकोनिया पार्क में समाप्त की गयी। तत्पश्चात स्वीप योजनान्तर्गत केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज व राजकीय इण्टर कालेज  के छात्र/छात्राओं द्वारा तिकोनिया पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया। नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में केश कुमारी राजकीय बालिक इण्टर कालेज की छात्राएं यथा- अंशिका यादव, अनुपमा, बुसरा फातिमा, रिया अग्रहरि, खुशबू सोनकर, ब्यूटी सोनकर, सोनिया, स्नेहा, तुलसी, मुस्कान आदि छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त टीम द्वारा लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अच्छा नेता चुनने का संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राएं- काशिश मौर्या, स्वेच्छा सोनकर, स्वाती मौर्या व अंजली द्वारा  प्रतिभाग किया गया। इन सभी के द्वारा लोकगीत के माध्यम से अपील की गयी कि सभी नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा लोकतंत्र को मजबूत बनायें। 

  उक्त कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज सुलतानपुर प्रधानाचार्या श्रीमती पल्लवी सिंह, राजकीय इण्टर कालेज सुलतानपुर प्राचार्य मनोज तिवारी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने सम्बोधन में मतदाता जागरूकता पर अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु लोगों को प्रेरित करने की बात कही। सभी ने जनजागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं की सराहना की ।

   ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अपने सम्बोधन में सभी छात्र/छात्राओं व शिक्षक/शिक्षिकाओं का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक की सराहना की। उन्होंने छात्र/छात्राओं से मतदाता जागरूकता रैली क्यों आवश्यक है?, से सम्बन्धित सवाल जवाब भी किये। सभी छात्र/छात्राओं द्वारा सफलता पूर्वक सभी के जवाब दिये गये। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिये शत-प्रतिशत मतदान का होना जरूरी है। उन्होंने लोकतंत्र में मताधिकार के प्रयोग पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप सब ज्यादा से ज्यादा मताधिकार का प्रयोग कर जनपद सुलतानपुर को शत-प्रतिशत मतदान बढ़ायें।

कोई टिप्पणी नहीं