केंद्रीय विद्यालयों के पहली कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन शुरू
केंद्रीय विद्यालयों में नर्सरी और पहली कक्षाओं में इस साल अपने बच्चे का एडमिशन कराने के इच्छुक पैरेंट्स के लिए बड़ी खबर। देश भर के केंद्रीय विद्यालयों में वर्ष 2024-25 के लिए नर्सरी यानी बाल वाटिका - 1 बाल वाटिका - 2 और बाल वाटिका - 3 के साथ-साथ कक्षा 1 में इस साल प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज सोमवार 1 अप्रैल 2024 सुबह 10 बजे से शुरू हो गए हैं। इच्छुक पैरेंट्स केवीएस के ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल, kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से 15 अप्रैल की शाम 5 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।दूसरी तरफ केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 2 से लेकर 10वीं कक्षा में दाखिले के लिए भी आवेदन प्रक्रिया आज 1 अप्रैल की सुबह से 8 बजे से शुरू हो गई है। हालांकि इन कक्षाओं के लिए ऑफलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। इच्छुक पैरेंट्स अपने निवास के निकटतम केंद्रीय विद्यालय में जाकर दाखिल के लिए फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर तथा मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को संलग्न करते हुए उसी विद्यालय में जाकर 10 अप्रैल की शाम 4 बजे तक जमा कराना होगा। पैरेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि इन कक्षाओं में दाखिला सीटें रिक्त होने पर ही दिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं