ब्रेकिंग न्यूज

BJP सांसद के खिलाफ पत्नी ने दाखिल किया नामांकन


लोकसभा संसदीय सीट में चल रही नामांकन प्रक्रिया के छठवें दिन कलेक्ट्रेट में बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी हाथरस से पूर्व सांसद सारिका सिंह बघेल समेत 8 प्रत्याशियों ने बुधवार को अपना नामांकन भरा। इसमें BJP प्रत्याशी प्रो. रामशंकर कठेरिया ने भी  नामांकन के 3 सेट जमा किए। इसके अलावा भाजपा प्रत्याशी प्रो. रामशंकर की पत्नी मृदुला कठेरिया ने भी डमी प्रत्याशी के रूप में अपना निर्दलीय पर्चा दाखिल किया।मृदुला कठेरिया ने निर्दलीय तौर पर नामांकन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह चुनाव लड़ेंगी। पर्चा वापस नहीं लेंगी। वे महिला हैं तो क्या हुआ। प्रजातंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। यह पूछे जाने पर कि अपने पति प्रो. रामशंकर कठेरिया के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी।इस पर उन्होंने कहा कि चुनाव तो चुनाव है। अगर उन्होंने पर्चा भरा है तो वे लड़ेंगी लेकिन यह भी कहा कि वह अपने पति के साथ हैं। हालांकि इन सवालों के उन्होंने मुस्कुरा के जवाब दिए। पिछली बार 2019 लोकसभा चुनाव की भरा था परचा।अमरोहा में 9 बजे तक 14.32 प्रतिशत मतदान।मेरठ में 9 बजे तक 12.28 प्रतिशत मतदान।बागपत में 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान।गाजियाबाद में 9 बजे तक 10.67 प्रतिशत मतदान।नोएडा में 9 बजे तक 11.57 प्रतिशत मतदान।बुलंदशहर में 9 बजे तक 11.99 प्रतिशत मतदान।अलीगढ़ में 9 बजे तक 11.20 प्रतिशत मतदान।मथुरा में 9 बजे तक 10.09 प्रतिशत मतदान

कोई टिप्पणी नहीं