लोक सभा सामान्य निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु समस्त प्रभारी उड़नदस्ता टीम की बैठक हुई आयोजित
सुलतानपुर लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए शनिवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागार में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला की अध्यक्षता, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अरविन्द सिंह व सीओ सिटी शिवम मिश्रा सहित समस्त प्रभारी उड़नदस्ता टीम, समस्त प्रभारी (पुलिस) के साथ एमसीएमसी के सम्बन्ध में आवश्यक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सर्वप्रथम ई.एस.एम.एस. के सम्बन्ध में डीआईओ एनआईसी द्वारा समस्त प्रभारी उड़नदस्ता टीम, समस्त प्रभारी (पुलिस) को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उन्होंने सभी उड़नदस्ता टीम के प्रभारी तथा मजिस्ट्रेट व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण एवं अपने मोबाइल में एप डाउनलोड किये जाने की प्रक्रिया बतायी। उन्होंने सी-बिजिल के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। सभी उड़नदस्ता टीमें तथा सम्बन्धित अधिकारी सी-बिजिल मोबाइल एप पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करेंगे।उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि लोकसभा निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करना हम सभी की पूर्ण जिम्मेदारी है, इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही ना बरती जाए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता की घोषणा होने के उपरांत जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा लगाए गए प्रचार सम्बन्धी होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर, वॉल पेंटिंग इत्यादि को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाए।उन्होंने कहा कि जनपद में सभी उड़नदस्ता व स्थैतिक निगरानी टीमें भी सक्रिय हो जाएगीं। उन्होंने एमसीसी प्रभावी होने के उपरांत सभी एसडीएम व सीओ अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर के हटवाने के कार्य का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लें, जिससे निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य न करें, जिससे आदर्श आचार संहिता प्रभावित हो।इस अवसर पर समस्त एसडीएम, समस्त प्रभारी उड़नदस्ता टीम व समस्त प्रभारी (पुलिस) सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं