ब्रेकिंग न्यूज

मतदाता साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र/छात्राओं को मतदान हेतु किया गया जागरूक


सुलतानपुर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में स्वीप योजनान्तर्गत मतदाता साक्षरता हेतु स्कूल/कॉलेजों में 11 मार्च, 2024 से 18 मार्च, 2024 तक निर्धारित तिथि के अनुसार Electrol Literacy clubs की वर्कशॉप दिनांक 14.03.2024 को पी0आर0इं0का0 सेमरी बाजार जयसिंहपुर, सुलतानपुर में आयोजित की गयी, जिसमें नोडल अधिकारी डॉ0 राधा कृष्ण मिश्रा पी0आर0इं0का0 सेमरी बजार जयसिंहपुर, सुलतानपुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई, जिसमें निम्नवत् विद्यालयों के नोडल एवं छात्र/छात्राऐं प्रतिभाग किए। नोडल अधिकारी नोडल अधिकारी डॉ0 राधा कृष्ण मिश्रा पी0आर0इं0का0 सेमरी बजार जयसिंहपुर, सुलतानपुर द्वारा मतदान हेतु जागरूक किया गया।उन्होंने उक्त विद्यालयों के छात्र/छात्राओं को मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने हेतु जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मत का प्रयोग जरूर करना चाहिये। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने मत का प्रयोग स्वयं करे और दूसरों को भी अपने मत का प्रयोग के लिये प्रेरित करें, मतदान का प्रयोग पूर्ण रूप से निर्भय होकर करें। 

कोई टिप्पणी नहीं