सोमवार से लापता किशोर का शव नदी से बरामद
सुलतानपुर सोमवार शाम से लापता किशोर का शव गोमती नदी में उतराता मिला। पुलिस ने शव का शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित बभनगवां गांव निवासी पीयूष (17साल)पुत्र शिव नंदन विश्वकर्मा सोमवार शाम को घर से निकला था। देर रात जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजन तलाश करने लगे लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। मंगलवार सुबह किशोर की साइकिल कुड़वार गोमती पुल पर खड़ी मिली।
नदी में कूदने की आशंका पर बुधवार को किशोर के परिजन ने पुलिस को लिखित सूचना देकर अवगत कराया। पुलिस ने सूचना दर्ज करते हुए कुड़वार गोमती नदी में खोजबीन करने के लिए SDRF टीम को बुलाया। गुरुवार को सूचना पर पहुंची SDRF टीम ने नदी में सर्च अभियान चलाया।तब तक कटावां घाट के आगे कोतवाली नगर क्षेत्र में शव बहने की सूचना पुलिस को मिली।सूचना पर पहुंची कुड़वार पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। शव की पहचान किशोर के पिता ने की।कुड़वार पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजवाय। कुड़वार प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि शव को मर्चरी भेजकर कार्यवाही की जा रही है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। किशोर की मां और छोटे बहन भाई सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।किशोर अपने तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था।
कोई टिप्पणी नहीं