लोकसभा चुनाव में राजा भैया की भी पार्टी आजमाएगी जोर
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अभी चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है।लेकिन चुनाव मैदान तैयार होने लगे हैं। समाजवादी और भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है। इसके साथ ही जनसत्ता दल लोकतांत्रिक भी चुनाव में ताल ठोंकने जा रहा है। प्रतापगढ़ और कौशांबी लोकसभा से चुनाव लड़ने की पूरी कार्य योजना बना ली है। प्रदेश की अन्य सीटों पर भी प्रत्याशी उतारने के बारे में मंथन चल रहा है।जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन 30 नवंबर 2018 को हुआ। 2019 के लोकसभा चुनाव में पहली बार पार्टी ने अपने प्रत्याशी को उतारा। प्रतापगढ़ लोकसभा से पूर्व सांसद अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी और कौशांबी लोकसभा सीट से पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया।अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी चौथे और शैलेंद्र कुमार तीसरे स्थान पर रहे थे। लोकतंत्र की सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचने का पार्टी का सपना पूरा नहीं हो पाया। इसके बाद जब 2022 के विधानसभा चुनाव हुए तो पार्टी ने प्रतापगढ़, प्रयागराज, अमेठी समेत अन्य जनपद की 24 सीटों से अपने दावेदारी ठोंकी। कुंडा और बाबागंज में पुन: रिकॉर्ड बना। रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया यहां से सातवीं और विनोद सरोज चौथी बार विधायक बने।अब लोकसभा चुनाव में पार्टी फिर अपना जनाधार बढ़ाने में लगी है। इस चुनाव में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रतापगढ़ और कौशांबी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की पूरी कार्ययोजना बना चुकी है। आस पास के जनपद की सीटों से चुनाव लड़ने के बारे में पार्टी में गहन मंथन चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं