मौसम ने ली करवट
दिल्ली-एनसीआर में रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम में बदलाव देखा गया। कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई साथ ही तेज हवा भी चल रही। अचानक आए इस बादल से तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने कहा कि बादल पश्चिम से दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं और दिल्ली से होते हुए नोएडा, फरीदाबाद व गाजियाबाद और पश्चिमी यूपी से पूर्वी यूपी की ओर बढ़ने की संभावना है। वहीं सोमवार को होली के दिन बादल छाए रह सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं