कुड़वार ब्लॉक प्रधान संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ अन्य सदस्यों को दिलाई गई शपथ
सुलतानपुर कुड़वार ब्लाक सभागार में मंगलवार को नवनिर्वाचित प्रधान संघ के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कुड़वार ब्लाक के समस्त ग्राम सभाओं के प्रधानों एवं प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । प्रधान संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शपथ ग्रहण के दौरान कर्तव्य निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया।प्रधान संघ अध्यक्ष गौरी शंकरयादव ने सभी निर्वाचित सदस्यो को साथ लेकर चलने की बात कहते हुए कहा कि जनता के हित एवं ग्राम सभाओं के विकास के लिए कृत संकल्पित रहते हुए उनके मार्ग में आने वाली बाधाओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा।शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि रहे इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खां ने किसानों की फसलों को नुक्सान पहुंचा रहे छुट्टा मवेशियों का मुद्दा उठाते हुए शासन प्रशासन से जल्द से जल्द निजात दिलाए जाने की बात कही, तथा इसौली की जनता के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने वाले मुख्य अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं बल्दीराय ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, कुड़वार ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बबलू सिंह भाजपा नेता रामचंद्र मिश्रा डीपीआरओ अभिषेक शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी कुड़वार नीलिमा गुप्ता, खण्ड विकास अधिकारी बल्दीराय सत्यनारायण सिंह आदि जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मौजूदा सरकार की उपलब्धियों एवं किए गए कार्य की सराहना करते हुए जिले के सर्वांगीण विकास का वादा किया।
कोई टिप्पणी नहीं