ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में एक राजधानी तो दूसरे लंभुआ के नेता में टिकट की लड़ाई जारी


 सुल्तानपुर जिले में एक राष्ट्रीय पार्टी ने करीब करीब एक नए दावेदार को सुल्तानपुर से लड़ने का फैसला कर लिया है । यहां की ताकतवर कद्दावर नेता को दूसरी सीट दी जा रही है।जिले वासियों के द्वारा कयास लगाया जा रहा था कि आखिर सुल्तानपुर से किसे पार्टी चुनाव लड़ाएगी। उत्तर प्रदेश की करीब पांच दर्जन सीटों पर पत्ता खोलने के बाद सुल्तानपुर जिले की सीट पर फैसला नही लिया गया था । प्रत्याशी चयन के लिए आज चौथे दिन भी मंथन जारी रहा। जिसको लेकर दो  नामचीन नेताओं में होड़ लगी है। एक राजधानी लखनऊ के हैं तो दूसरे सुल्तानपुर के लंभुआ से नाता रखते हैं। मतलब पुलिस विभाग और रेल मंत्रालय के बीच नंबर का खेल जारी है । दोनों नामों पर पार्टी मंथन कर रही है।  नाम का खुलासा होने में बेहद कम समय बचा है । लेकिन इतना तो तय है कि महज दो कद्दावर नेता ऐसे हैं जिन को लेकर पार्टी अभी फुल प्रूफ मोहर नहीं लगा पा रही है।लेकिन काउंटडाउन शुरू हो गया है ।जल्दी सुल्तानपुर से राष्ट्रीय पार्टी चर्चित प्रत्याशी को बड़े सदन के लिए चुनाव लड़वाने जा रही और दोनों को ही प्रदेश की सदन के अनुभव है ।

कोई टिप्पणी नहीं