ब्रेकिंग न्यूज

डीएम ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु समस्त नोडल अधिकारियों व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ की बैठक


सुलतानपुर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न विषयों से सम्बन्धित सौंपे गये उत्तरदायित्वों के सम्बन्ध में सभी नियुक्त 33 नोडल अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की । उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव शुक्ला द्वारा सभी सम्बन्धित नोडल अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों को उनके उत्तरदायित्वों को संक्षिप्त रूप में अवगत कराया गया।   उक्त बैठक में मतदान, मतगणना, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति, प्रशिक्षण व्यवस्था, ईवीएम एवं वीवी पैट/सामान्य प्रशिक्षण व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन शिकायत प्रकोष्ठ, कानून व्यवस्था का पालन, क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन, प्रेक्षक, मतपत्र, कंट्रोल रूम, शिकायत प्रकोष्ठ, एमसीएमसी प्रेस मीडिया सेल, परिवहन, फोटो/वीडियोग्राफी, प्रपत्र एवं लेखन सामग्री, सफाई, पेयजल, स्ट्रांग रूम, सी-विजिल एप वेब व्यवस्था आदि से सम्बन्धित तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित नोडल अधिकारी/सहायक नोडल अधिकारियों को अवगत कराया ।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सम्बन्धित नोडल अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने उत्तरदायित्वों से सम्बन्धित समस्त जानकारियों का संग्रहण अभी से कर लें तथा उसका विधिवत अध्ययन कर लें, जिससे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराया जा सके। उन्होंने कई नोडल अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों से उनके उत्तरदायित्वों के  बारे में जानकारी प्राप्त की। कई अधिकारियों द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिये जाने पर सभी को सख्त निर्देश दिया कि सभी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी गाइडलाइन का अध्ययन अवश्य कर लें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बार्दाश्त नहीं की जायेगी।जिलाधिकारी ने निर्वाचन से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण जानकारियों यथा- संवेदनशील/अतिसंवेदनशील बूथों के चिन्हीकरण का मानक, गोपनीय सूचनाओं का पे्रषण, आदर्श आचार संहिता का पालन सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को स्वयं सभी नोडल अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों से साझा किया ।  उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी सभी गाइडलाइन का अध्ययन सभी सम्बन्धित अधिकारी अवश्य कर लें। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल कार्मिक प्रशिक्षण व्यवस्था द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग अपनी-अपनी तैयारियाँ समय पहले सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान, मतगणना कार्मिक, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों, माइक्रोआब्जर्वर का प्रशिक्षण समय-समय पर कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मतदान ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारी अनावश्यक बिना किसी वैधानिक कारण के ड्यूटी आदि कटवाने का प्रयास न करें। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यदि कोई बिना वास्तविक कारण के ऐसा प्रयास करेगा, तो उसके विरूद्ध कार्यवायी की जायेगी।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सुनंदू सुधाकरन, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ0पी0 चैधरी, समस्त एसडीएम, मुख्य कोषाधिकारी अरवन्दि सिंह सहित समस्त सम्बन्धित नोडल अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं