ब्रेकिंग न्यूज

शनिवार-रविवार को खुले रहेंगे ये ऑफिस

 


इस सप्ताहांत पर जो दफ्तर खुले रहने वाले हैं, उनमें सबसे पहले तो बैंकों का नाम है। रिजर्व बैंक ने एजेंसी बैंकिंग करने वाले सभी बैंकों को अपनी शाखाएं इस सप्ताहांत पर खोलने के लिए कहा है।इसके चलते आज और कल सभी सरकारी बैंकों के साथ-साथ लगभग सभी प्राइवेट बैंकों के ब्रांच भी खुले रहने वाले हैं। एजेंसी बैंक उन बैंकों को कहा जाता है जो सरकारी लेन-देन सेटल करते हैं. एजेंसी बैंकों में 12 सरकारी बैंकों समेत कुल 33 बैंक शामिल हैं।इसका मतलब हुआ कि SBI,PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे सरकारी बैंकों समेत HDFC बैंक, ICIC बैंक जैसे प्राइवेट बैंकों की शाखाएं आज और कल खुली रहेंगी।इस सप्ताहांत पर सिर्फ बैंकों की शाखाएं ही नहीं खुलेंगी बल्कि रिजर्व बैंक के भी कई दफ्तर खुले रहेंगे। रिजर्व बैंक के नोटिफिकेशन के अनुसार शनिवार और रविवार को उसके वैसे ऑफिस भी खुले रहेंगे जो सरकारी काम-काज में डील करते हैं। इसका मतलब हुआ कि रिजर्व बैंक के मुख्यालय समेत उसके क्षेत्रीय कार्यालय भी आज और कल काम करने वाले हैं।18 मार्च को जारी ऑर्डर के अनुसार, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पूरे देश में स्थित ऑफिस 29 मार्च, 30 मार्च और 31 मार्च को खुले रहेंगे। ऑफिस चालू वित्त वर्ष के पेंडिंग कामों को तीनों दिन में निपटाने का प्रयास करेंगे।यह स्थिति चालू वित्त वर्ष की समाप्ति यानी मार्च क्लोजिंग के कारण बनी है।चालू वित्त वर्ष कल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है. उसके बाद 1 अप्रैल 2024 ये नए वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं