मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम शुरू,कई जिलों में धारा 144
बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुनील कौशल ने बताया कि मुख्तार की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है।बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात मौत हो गई।
परिजनों की ओर से दी गई सूचना के अनुसार परिवार का गाजीपुर जिले के काली बाग में पारिवारिक कब्रिस्तान है। वहीं पर मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी की जा रही है। जिले में भारी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम शुरू हो गया है। पांच सदस्यीय डाक्टरों की टीम पोस्टमार्टम कर रही है।बांदा में मुख्तार का शव ले जाने के लिए मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा शव वाहन। चालकने बताया कि प्रशासन की ओर से तय रूट से जाएंगे। वाहन में 4 स्वजन के भी बैठने की व्यवस्था है।गाजीपुर में काली बाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।मुख्तार की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं