ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में प्रेमी युगल की थाने में हुई शादी


सुल्तानपुर जिले में दियरा घाट पर अंतिम संस्कार कराने वाले डोम का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल गया। लेकिन घर वालों के दबाव में वो प्रेमिका से शादी रचाने में आना कानी बरतने लगा। ऐसे में आज प्रेमिका ने थाने पर शिकायत किया। पुलिस प्रेमी को पकड़कर लाई। दिन भर की पंचायत के बाद शाम को थाने में स्थित हनुमान मंदिर में दोनों ने सात फेरे लिए।  मामला  मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के खैरहा गांव निवासी मनीता (19) पुत्री राजदेव का थानाक्षेत्र के दियरा निवासी विकास पुत्र (21) घूरे चौधरी से करीब दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अक्सर मनीता विकास से शादी कर साथ रहने को कहती तो वो सुनकर अनसुना कर देती।

मामला ये था कि विकास के घर वाले इस रिश्ते से ख़ुश नहीं थे। उधर मनीता को जब अपना प्यार का बंधन टूटता दिखा तो गुरुवार सुबह वो परिवार वालों के साथ थाने पर पहुंच गई। उसने प्रेमी के खिलाफ  मोतिगरपुर थाने में लिखित शिकायत की। इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस आरोपी प्रेमी को पकड़कर थाने ले आई। थाने पहुंचे दोनों के परिजनों के बीच काफी बातचीत हुई। घंटों मान मनौव्वल का दौर चला। पुलिस ने साफ कहा कि आपस में सुलह समझौता कर शादी रचा डालो वरना केस दर्जकर सबको जेल भेज दिया जाएगा। आखिर शाम होते होते दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए। जिम्मेदार लोगों की उपस्थिति में प्रेमी युगल का थाना परिसर में ही हनुमान मंदिर के अंदर विवाह कराया गया।यहां विकास ने मनीता की मांग में सिंदूर भरा और फिर दोनों ने सात फेरे लिए। थानाध्यक्ष ज्ञानचंद्र शुक्ल ने बताया कि लड़का-लड़की बालिग थे। लड़की स्नातक उत्तीर्ण है। दोनों के परिवारों की सहमति के बाद ही हिंदू रीति-रिवाज के साथ दोनों की शादी संपन्न कराई गई। इसके गवाह बने घरवालों के साथ ही अन्य लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया। समारोह में ग्राम प्रधान सुभाष निषाद, राधेश्याम, सोनू तिवारी, राघव सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं