ब्रेकिंग न्यूज

सीएम योगी पहुंचे राजभवन,कैबिनेट विस्तार की सुगबुगाहट


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को रोम रोम में राम पुस्तक भेंट की।मुख्यमंत्री योगी की इस मुलाकात को उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की नजर से भी जोड़कर देखा जा रहा है।चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले उत्तर प्रदेश में साथी दलों को मंत्री पद देने की सुगबुगाहट भी है। यह भी कहा जा रहा है कि एक-दो दिन में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।BJP उत्तर प्रदेश में मिशन 80 को मूर्त रूप देने में लगी है। इसी के तहत उसने अपने सहयोगी दलों को लोकसभा चुनाव में समझौते के तहत सीट देने की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।NDA गठबंधन में 2 नए दल शामिल हुए हैं। इनमें रालोद और सुभासपा हैं। सुभासपा को लोकसभा चुनाव में एक सीट और रालोद को 2 सीटें देने पर संसदीय समिति में सहमति बन गई है। अनुप्रिया पटेल के अपना दल को 2 और निषाद पार्टी को एक सीट दी जाएगी। कुल 6 सीटें सहयोगी दलों को दी जाएगी।निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के दौरे पर है। माना जा रहा है कि 10 मार्च के बाद कभी भी चुनाव कार्यक्रम घोषित हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं