आज शाम 5 बजे हो सकता हैं योगी मंत्रिमंडल का विस्तार
पिछले कई महीनों से योगी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर आज मंगलवार को विराम लग सकता है।सूत्रों के मुताबिक आज शाम 5 बजे योगी मंत्रिमंडल का विस्तार संभव है।इसके लिए सभी संभावित मंत्रियों को लखनऊ में ही रहने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक कुल 4-5 मंत्री आज शपथ ले सकते हैं जिनमें सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर,MLC दारा सिंह चौहान और राष्ट्रिय लोकदल के कोटे से विधायक राजपाल बालियान का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है।सूत्रों के मुताबिक ओपी राजभर कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते और RLD कोटे से एक स्वतंत्र प्रभार मंत्री बनाए जा सकते है। योगी मंत्रिमंडल विस्तार के लिए संभावित मंत्रियों को लखनऊ में रहने के लिए बोला गया। ओपी राजभर, दारा सिंह चौहान और RLD के विधायक लखनऊ में मौजूद हैं।बता दें कि पिछले कई दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। जिसके बाद बीजेपी के सहयोगी दलों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात कर मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख तय की थी। जिसके तहत मंगलवार शाम को मंत्रिमंडल विस्तार देखने को मिल सकता है।
कोई टिप्पणी नहीं