ब्रेकिंग न्यूज

नेता हों या कार्यकर्ता, चुनाव आयोग की 10 बातें सुन लें


नई दिल्ली 16 मार्च को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की घोषणा करते हुए कहा है कि इस बार धनबल और जनबल मुक्त चुनाव कराना हमारा लक्ष्य है इसके लिए हम 2 साल से तैयारी कर रहे हैं। हम इस बार काफी सख्ती बरतेंगे और हम यह नहीं चाहेंगे कि कुछ लोगों की वजह से पूरा चुनाव खराब हो

1-चुनाव आयोग ने कहा है कि धनबल को लेकर हम इस बार सख्त हैं। हमने जांच एजेंसियों से इसको लेकर संपर्क साधा है।चोरी-छिपे अगर कोई नेता या उसके कार्यकर्ता धनबल का उपयोग करते हैं तो उसकी खैर नहीं। 

2-निर्वाचन आयोग ने कहा है कि चुनाव के दौरान अगर सोशल मीडिया या मीडिया में कोई भी फर्जी खबर फैलाते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हमने फेक खबरों की पहचान के लिए एक सेटअप तैयार किया है

3-मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि हेट स्पीच को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहले ही दिशा-निर्देश दे चुका है। ऐसे में चुनाव में हेट स्पीच की कोई जगह नहीं है। नेता या कार्यकर्ता हेट स्पीच का उपयोग करते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे

4-चुनाव आयोग का कहना है कि राजनीतिक दलों को यह बताना होगा कि उसने क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले नेताओं को टिकट क्यों दिया? इसके लिए राजनीतिक दलों को अखबारों और टीवी चैनलों पर विज्ञापन देना होगा

5-चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को कहा है कि वे अपने कैंपेन में किसी भी तरह से छोटे बच्चों का उपयोग न करें। आयोग का कहना है कि इस तरह के काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी

6-चुनाव आयोग ने कहा है कि सभी दलों के स्टार कैंपेनर पर्सनल अटैक करने से बचेंगे. अगर वो ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ आयोग कार्रवाई कर सकती है। आयोग का कहना है कि चुनाव मुद्दों पर आधारित हो

7-चुनाव आयोग ने कहा है कि राजनीतिक दलों को कैंपेन के वक्त जाति और धर्म की बात नहीं करनी चाहिए।आयोग ने कहा है कि कैंपेन सबको जोड़ने वाला हो ना कि तोड़ने वाला. सभी लोग इसका ध्यान रखें।

8-चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर कोई राजनीतिक दल गलत विज्ञापन देने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आयोग ने कहा है कि सभी लोग इस बात का खास ध्यान रखेंगे

9-चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों से कहा है कि सभी दल अपने संगठनों को सही सलाह दें। आयोग ने कहा है कि सभी दल संगठन के कामकाज को पारदर्शी भी रखें

10-आयोग ने सभी दलों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी भी नेता और उसके उम्मीदवारों को बदनाम करने वाला पोस्ट न करें। ऐसे करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं