ब्रेकिंग न्यूज

UP Police कांस्टेबल, समझें पेपर पैटर्न

 


UP Police कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 एडमिट कार्ड आज जारी होने वाले हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा और एडमिट कार्ड से जुड़ी डिटेल्स चेक कर सकते हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को राज्य की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक माना जा रहा है ।उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड  ने इस साल राज्य में कांस्टेबल के 60 हजार 244 रिक्त पदों पर रिक्रूटमेंट की घोषणा की है। यूपी पुलिस विभाग के इन खाली पदों के लिए करीब 50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से माना जा रहा है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का स्तर कठिन रहेगा। उम्मीदवारों को यूपी पुलिस लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट भी पास करना होगा।यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। यूपी पुलिस लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप की होगी। इसके सभी जवाब ओएमआर शीट पर भरने होंगे।यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में 300 अंकों के कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। इस पेपर के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।अकसर अभ्यर्थी ओएमआर शीट भरने में गलती कर बैठते हैं। ओएमआर शीट सही तरह से भरने के संबंध में  नोटिस जारी किया था। ओएमआर शीट भरने के लिए सिर्फ नीले या काले रंग के पेन का इस्तेमाल करें।गोले को पूरा भरें।कहीं पर भी खाली स्पेस न छोड़ें।एक जवाब के लिए सिर्फ एक ही गोला भरें वर्ना आंसर रिजेक्ट हो जाएगा और उसके नंबर कट जाएंगे। अगर कोई जवाब नहीं पता है तो उसे खाली छोड़ दें। किसी भी ऑप्शन पर न तो टिक लगाएं और न ही आधा गोला भरें। 

कोई टिप्पणी नहीं