ब्रेकिंग न्यूज

UP Board Exam-पहले दिन 3.3 लाख ने छोड़ी परीक्षा

 


लखनऊ यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की पहले दिन की परीक्षाएं सकुशल संपन्न हो गई। परीक्षा के पहले ही दिन सख्ती के चलते जहां नक़ल माफियाओं की दाल नहीं गली वहीं सवा तीन लाख छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।इसके साथ ही प्रदेश में हाईस्कूल की परीक्षा में नकल करते हुए 5 परीक्षार्थी पकड़े गए इसमें 4 छात्र और एक छात्रा परीक्षार्थी शामिल है। पहले दिन की परीक्षा में कुल 3 लाख 33 हजार 541 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा।यूपी बोर्ड की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पहली पाली में कुल 7 फर्जी परीक्षार्थियों और एक केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी FIR दर्ज कराई गई है।

पहली पाली में हाईस्कूल की हिंदी प्रारंभिक हिंदी और इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई।जबकि दूसरी पाली में हाईस्कूल की वाणिज्य और इंटरमीडिएट की हिंदी सामान्य हिंदी की परीक्षा संपन्न हुई। पहली पाली में कुल पंजीकृत रहे 29 लाख 45 हजार 786 परीक्षार्थियों में से 2 लाख 03 हजार 299 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में पंजीकृत कल 24 लाख 67 हजार 715 परीक्षार्थियों में से 1 लाख 30 हजार 242 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार से यूपी बोर्ड के पहले दिन की परीक्षा में दोनों पालियों में कुल 3 लाख 33 हजार 541 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे बोर्ड सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने बताया कि प्रदेश के 8265 परीक्षा केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर युक्त CCTV कैमरे की निगरानी में परीक्षा हुई। जेल में बंद कैदियों के लिए 8 केंद्रों में परीक्षा कराई गई।यूपी बोर्ड मुख्यालय में बनाए गए कमांड एंड कंट्रोल रूम से पूरे परीक्षा पर नजर रखी गई। पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों और जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से भी परीक्षा की मॉनिटरिंग की गई।इस वर्ष पहली बार लखनऊ में विद्या समीक्षा केंद्र भवन में भी कमांड एंड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।जहां से भी परीक्षा केदो की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं