ब्रेकिंग न्यूज

रिश्वत लेते दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार


लखनऊ माल थाने में  5000 रिश्वत लेते दारोगा बलकरन सिंह को एंटी करप्शन की टीम ने गुरुवार को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। दारोगा पर एक मामले में आख्या लगाने की एवज में पीड़ित से 5000 रुपये रिश्वत लेने का आरोप है।थाने में गिरफ्तारी के दौरान दारोगा ने एंटी करप्शन टीम को वर्दी का रौब दिखाने का प्रयास किया। आई कार्ड दिखाकर टीम के सदस्य आरोपित को मलिहाबाद कोतवाली लेकर गई। एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर नूरुल उदा खान के मुताबिक रिश्वत लेते दारोगा बलकरन सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपित बिजनौर के हिरनपुर का रहने वाला है।जनवरी 2024 में माल थाना क्षेत्र के गांव सुर्ती खेड़ा में दस बिस्वा जमीन को लेकर सुरफान के साथ मेहंदी हसन व आरिफ का झगड़ा हुआ था। मारपीट में सुरफान व उसके परिवार के सदस्यों को काफी चोट आई थी। सुरफान की शिकायत पर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर कोर्ट में अपील की। कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश थाना पुलिस को दिया आरोप है कि कोर्ट के आदेश पर मांगी गई आख्या लगाने के लिए बीट दारोगा बलकरन बार-बार सुरफान को चक्कर कटवा रहे थे। इसके बाद दारोगा ने रिश्वत की मांग की। परेशान होकर सुरफान ने एंटी करप्शन ब्यूरो में बलकरन की शिकायत की। 

कोई टिप्पणी नहीं