ब्रेकिंग न्यूज

CISF में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर

 


केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में नौकरी  की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बढ़िया मौका है। अगर आप पैरामिलिट्री में काम करना चाहते हैं तो CISF में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन कर सकते हैं।उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।CISF भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवार के लिए CISF ने कुल 836 पदों पर बहाली कर रहा है। अगर आप ग्रेजुएट हैं CISF ने असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर एग्जीक्यूटिव के 836 पदों पर वैकेंसी निकाली है। यह भर्ती सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से कई जाएगी। इसमें अनारक्षित कैटेगरी के लिए कुल पदों की संख्या 649 है।अनुसूचित जाति के लिए कुल 125 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 62 पद शामिल है।उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।CISF में उम्मीदवारों का चयन मेडिकल परीक्षा लिखित परीक्षा फिजिकल रिप्रेजेंटेशन और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा। इस सारी प्रक्रिया के बाद मेडिकल टेस्ट होगा। इन सभी प्रक्रियाओं के माध्यम से आपका चयन केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) पद के लिए किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं