ब्रेकिंग न्यूज

देर रात तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम


लखनऊ सुलतानपुर अयोध्या और उसके आसपास के जिलों में दिनभर के इंतजार और तीखी धूप के बाद मंगलवार को देर रात तेज हवा के साथ बारिश हुई। इस दौरान हवा की रफ्तार बहुत तेज रही। कई जगहों पर यह आंधी जैसा लगा।  मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 23 फरवरी तक यह सिलसिला जारी रह सकता है। इससे पहले दोपहर को तेज धूप से पारा चढ़कर 30 डिग्री पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक दिन के तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट आ सकती है। अभी लखनऊ और आसपास के जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं।
वसंत पंचमी के बाद से मौसम ने करवट बदली और धूप तेज होने लगी। मंगलवार को कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई और ओले गिरा। मौसम वैज्ञानिकों को अनुमान है कि अभी 23 फरवरी तक तेज हवा संग हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। बांदा के बबेरू में 15 से 20 गांवों जिनमें काजीटोला, कबीरपुर ,चौहान डेरा ,पिडारन, बाकल समगरा, सीरिया ताला, शमसुद्दीनपुर, औगासी, करहुली, भभुवा, अघाव आदि गांवों में 100-100 ग्राम के ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है। हमीरपुर और महोबा में आंधी व बारिश के साथ ओलावृष्टि से मसूर, मटर, चना, गेहूं, सरसों आदि फसलें खेतों में गिर गईं। जालौन में भी शाम को करीब 20 मिनट ओलावृष्टि के साथ आधे घंटे तक तेज बारिश हुई। इससे 40 फीसदी गेहूं, सरसों, चना, मसूर, मटर की फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका है।

कोई टिप्पणी नहीं