ब्रेकिंग न्यूज

फिर बिगड़ेगा यूपी का मौसम


आज गुरुवार और कल शुक्रवार को ज्यादा गर्मी होगी।उत्तर प्रदेश का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जाने का पूर्वानुमान है।वहीं 2 मार्च से मौसम फिर से करवट लेगा और 3 मार्च को पूरे उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक के मुताबिक उत्तर प्रदेश में फिलहाल वर्तमान में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। अब दो दिन कोई बारिश नहीं होगी जिस वजह से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।जबकि न्यूनतम तापमान अभी 14 डिग्री सेल्सियस तक चल रहा है।इसमें भी एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। 2 मार्च से फिर बादलों की आवाजाही शुरू होगी।ठंडी हवाएं चलेंगी और 3 मार्च को बारिश होगी। इसके बाद फिर मौसम साफ होने का पूर्वानुमान है।लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा।वहीं बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर और वाराणसी समेत बलिया चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा जबकि इन जिलों का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से लेकर 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, झांसी, उरई और हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर समेत इटावा में न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं