ग्रामीणों की सहयोग से ग्राम प्रधान ने छुट्टा जानवरों को गौशालय भेजवाया
सुलतानपुर फसलों को नुक़सान पहुंचा रहे छुट्टा जानवरों को आक्रोशित ग्रामीणों ने विकासखंड कुड़वार के इसरौली ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय परिसर में एकत्रित किया। ग्राम प्रधान की सूचना पर कैटल कैचर वाहन ने गोवंश को गौशालय भेजवाया।इसरौली ग्राम सभा निवासी रामजी, जितेन्द्र उपाध्याय, सोनू सुधीर, शेषराम,सुनील, राम मूरत ने बताया कि छुट्टा जानवर फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। प्रधान नरेंद्र मौर्य ने कैटल कैचर वाहन को सूचना देकर गोवंशों को हलियापुर स्थित गोवंश आश्रम स्थल भेजवाया। गोवंशों के जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस लिया।
कोई टिप्पणी नहीं