ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में नाराज किसानों ने स्कूल में बंद कर दिए छुट्टा मवेशी


सुल्तानपुर जिले के किसान खून के आंसू रो रहे हैं !गोवंश हो या वनरोज ,यहां बेतहाशा जानवरों की बढ़ोत्तरी से किसान बर्बादी के कगार पर हैं! जिला प्रशासन करोड़ों रुपए छुट्टा मवेशियों को गोआश्रय केंद्र में निरुद्ध करने का दावा कर रहा है। नगर पालिका में तो एक अफसर सुबह हो या शाम वह कागज पर ही जानवरों के आंकड़ों को शाशन भेज कर योगी सरकार की मंशा के खिलाफ आंखों में धूल झोंक रहा है । कुड़वार विकासखंड क्षेत्र के  बबुरी गांव में छुट्टा मवेशियों से तंग आए किसानों ने जानवरों को एक सरकारी स्कूल में बंद कर दिया । दूबेपुर के त्रिलोकपुर में छुट्टा मवेशी तांडव मचाए हुए है और यहां का जिम्मेदार अफसर खुद के शक्ति प्रदर्शन में ध्यान लगाएं हैं।इधर हरि फसलों को वन रोज/नीलगाय रौंद रहे हैं।लेकिन जिला प्रशासन जनपद के तमाम प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी से नाता छुड़ाकर अन्य कार्यों में व्यस्त हैं।

बुधवार को विकासखंड कुड़वार के  प्राथमिक विद्यालय ग्रेंट कुड़वार में ग्रामीणों ने छुट्टी मवेशियों को प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बंद किया था। 

कोई टिप्पणी नहीं