डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सुलतानपुर भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 के मंशानुरूप जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत स्वीप योजनान्तर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । राधारानी कुंवर कृष्ण बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं ने जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर शाहगंज चौराहा, राहुल चौराहा, पंत स्टेडियम से होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट में समाप्त की गयी। मतदाता जागरूकता द्वारा विभिन्न कार्यक्रम प्रतिदिन संचालित किये जा रहे है। जागरूकता रैली द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम अर्थात स्वीप के अन्तर्गत जनपद में मतदान का प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जनपदवासियों का मतदाता सूची में पंजीकरण कराने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्कूली छात्राओं द्वारा पोस्टर व बैनर के माध्यम से हर एक वोट है बड़ा महान, यह है अपने देश की शान। सही लोकतंत्र की क्या पहचान, जागरूक मतदाता नैतिक मतदान। हम जागरूक मतदाता है, भारत के भाग्य विधाता है। लोकतंत्र में हर एक वोट जरूरी होता है आदि स्लोगन को पोस्टर के नारों से जागरूक किया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला,अपर जिलाधिकारी( वित्त एवं राजस्व ) एस सुधाकरण,उपजिलाधिकारी संजीव कुमार ,जिला विद्यालय निरीक्षक रवि शंकर सहित अन्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं