ब्रेकिंग न्यूज

राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के रक्तदान शिविर में रक्तदानियों का उमड़ा हुजूम, 41 लोग रक्तदान कर बने महादानी


सुलतानपुर  रक्तदान महादान शिविर के शुभारंभ अवसर पर सीएमएस डॉ एस के गोयल ने कहा कि रक्तदान महादान जीवनदान है । हंमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिन्दगियों को बचाता है। सुल्तानपुर के पूर्व बीएसए व सेवानिवृत्त मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक रमेश यादव बलिया जनपद से रक्तदान करने सुल्तानपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अब जब भी संघ का रक्तदान शिविर लगेगा,  हम अपने साथ कुछ और रक्तदानियों के साथ आऊंगा।

सौ बार रक्तदान कर जहाँ आरा ने बढ़ाया रक्तदानियों का उत्साह

 राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की ओर से देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले महान वीर सपूत चन्द्र शेखर आज़ाद के बलिदान दिवस की पुण्य स्मृति में जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सौ बार रक्तदान महादान कर कीर्तिमान स्थापित करने वाली ब्लड आईकॉन जहाँ आरा सहायक कमान्डेंट होम गार्ड ने रक्तदान शिविर का फीता काट कर शुभारंभ किया।मुख्य अतिथि के तौर पर रक्तदान करने वाले महादानियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ ने  रक्तदान महादान में शतक लगाने पर समाजसेविका जहाँ आरा  को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर को सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान ने कहा कि महान क्रांतिकारी चन्द्र शेखर आज़ाद के बलिदान दिवस के पुण्य स्मृति पर रक्तदाताओं का जो हुजूम उमड़ा, आज़ाद जी को यह सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित हुई। संघ के अध्यक्ष के संयोजन में आयोजित रक्तदान महादान शिविर के शुभारंभ अवसर पर सीएमएस डॉ एस के गोयल ने कहा कि रक्तदान महादान जीवनदान है ।हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिन्दगियों को बचाता है। सुल्तानपुर के पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सेवानिवृत्त मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक रमेश यादव बलिया जनपद से रक्तदान करने सुल्तानपुर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अब जब भी संघ का रक्तदान शिविर लगेगा,  हम अपने साथ कुछ और रक्तदानियों के साथ आऊंगा।संघ के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने कहा कि माह दिसम्बर- जनवरी में ब्लड बैंक भंडार में एबी पॉजिटिव और अन्य निगेटिव ब्लड समूह का ब्लड खत्म हो गया था। जिंदगी और मृत्यु से संघर्ष कर रहे मरीज़ो के परिजन के पास डोनर होने के बावजूद भी उक्त समूह के ब्लड के लिए जूझना पड़ रहा था। जिंदगी और मौत तो ऊपर वाले के बस में है लेकिन सामाजिक संगठन होने के नाते हमारा नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि रक्त के अभाव में जूझ रहे लोगो का जीवन बचाने का प्रयत्न किया जाए। इसलिए संघ ने रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया । प्रिसिद्ध समाजसेवी करतार केशव यादव ने कहा कि रक्तदान महादान करके तीन लोगों की जिंदगी बचाया जा सकता है।पुनीत कार्य मे युवाओं को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। इस मौके पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर के मिश्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ सी एल रस्तोगी, वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव,निज़ाम खान, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, संयुक्त मंत्री प्रशांत पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय, अनुराग गुप्ता, विजय चौधरी, देवनाथ, सुशील श्रीवास्तव, कलीम खान, कुलदीप, अब्बास खान उर्फ संजू, शमशाद बाबा आदि मौजूद रहे।

रक्तदाताओं के नाम :-सुल्तानपुर के पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सेवानिवृत्त मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक रमेश यादव,पत्रकार योगेश यादव, मोहम्मद परवेज़, प्रियंका त्रिपाठी, मोहम्मद रिज़वान अंसारी, मोहम्मद सूफियान खान, दीप चंद्र जयसवाल, डा. शादाब खान, प्रियंका त्रिपाठी, दिव्यांश विक्रम सिंह, सर्वेश मिश्रा मुन्ना, इम्तियाज़ खान, मोहम्मद सुल्तान सलाहुद्दीन खान, एजाज अहमद, मोहम्मद फ़िरोज़, मोहम्मद सईद, संतराम अग्रहरी, हसीब खान, इंजी. दानिश खान, राहुल तिवारी, सय्यद आफताब आलम, मोहम्मद ताबिश अहमद, मोहम्मद चांद, मोहम्मद निज़ाम खान, शैलेन्द्र यादव, मोहम्मद परवेज़ खान, आशिफ अली, मोहम्मद अहमद अली, मोहम्मद इमरान खान, नसरुद्दीन खान, मोहम्मद सिराज अहमद, इमरान खान, बृजेश तिवारी , खालिद बशीर, विनीत सिंह, रंजीत कुमार आदि लोगो ने रक्तदान किया।

पहली बार रक्तदान करने वाले महानयोद्धाओं के नाम :

मोहम्मद सुल्तान, मोहम्मद ताबिश, मोहम्मद चांद, रमेश यादव (बी.एस.ए.), मोहम्मद इमरान, नसरुद्दीन खान, मोहम्मद सिराज खान, प्रदीप यादव, बृजेश तिवारी, जय प्रकाश पहली बार रक्तदान कर महादानी बने।

कोई टिप्पणी नहीं